Tuesday, October 21

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत में हुआ थोड़ा सुधार

भोपाल | मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत में पिछले दो दिन की तुलना में थोड़ा सुधार हुआ हैं वह कई दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं बाबूलाल गौर को अभी नर्मदा अस्पताल वेंटीलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है, लेकिन दवाओं की मात्रा कम किए जाने के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अस्पताल जाकर गौर का हालचाल जाना था।

गौर की सेहत के बारे में डॉ. रेणु शर्मा ने कहा कि उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है, दवाओं का डोज भी कुछ कम किया है। मालूम हो, दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में एंजियोग्राफी कराने के बाद से गौर की सेहत खराब हैं। पिछले महीने की 27 तारीख को गौर भोपाल लौट आए थे लेकिन कुछ ही दिनों बाद कमजोरी और निमोनिया की शिकायत पर उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।