
गंजबासौदा | त्योंदा तहसील में काजी मार्केट के सामने से दो दुकानों से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा हैं| पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान हैदरगढ़ निवासी शिवराज पुत्र राजाराम कुशवाह एबं राजेश रैकवार के रूप में हुयी हैं इन्हे हैदरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तान किया हैं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हे त्योंदा थाने के सुपुर्द कर दिया हैं बता दे की इन आरोपियों ने पांच माह पूर्व काजी मार्किट के सामने से दो मोबाईल की दुकानों से मोबाइल समेत नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया था |