Saturday, October 25

रवि शास्त्री एक बार फिर बने टीम इंडिया के कोच

खेल जगत | बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को एक बार फिर टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया हैं,पिछले दो साल में किसी तरह की विवाद की खबर नहीं आई। इस कारण शास्त्री को एक बार और मौका दिया गया। इससे पहले कुंबले और कोहली के बीच विवाद रहा था। इतना ही नहीं जब 2005 से 2007 तक ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल टीम के कोच थे, तब सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे। हालांकि, इसके बाद भी शास्त्री के सामने आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का चैलेंज होगा।टीम 2015 और 2019 वर्ल्ड कप और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई। हालांकि उन्होंने टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 तक पहुंचाया।