नईदिल्ली। अरूणाचल प्रदेश में सीमा से सटे इलाके में भारत की सड़क बनाने की योजना पर चीन की ओर से जताए गए एतराज पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने चीन को दो टूक शब्दों में सदेश देते हुए कहा है कि भारत को कोई चेतावनी नहीं दे सकता है क्योंकि हम एक ताकतवर देश हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत और चीन को एक साथ बैठकर सीमा से जुड़े विवाद सुलझाने चाहिए। सरकार चीन से जुड़ी सीमा खासकर अरूणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बुनियादे ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठा रही है।
भारत ने मैकमोहन रेखा के समानांतर अरूणाचल प्रदेश के तवांग के मागो थिंगबू से चैंगलांग जिले के विजयनगर तक सड़क बनाने की योजना बनाई है। भारत की इसी योजना पर चीन को आपत्ति है। बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंगे ली ने एक बयान में कहा था, चीन भारत सीमा के पूर्वी हिस्से में विवाद है। हम उम्मीद करते हैं कि अंतिम सहमति बनने तक भारत ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा जिससे हालात और खराब हों।