
गंजबासौदा | नगर के मुख्य चौराह जय स्तंभ पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से ड्राइविंग लायसेंस, वाहन के कागजो आदि की जांच की जिनके पास गाडी के कागज नहीं थे पुलिस ने उनका मौके पर चालान काटा, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चला रहे नावालिग बच्चो को भी पकड़ा, पुलिस ने उन नावालिग बच्चो को हिदायत देते हुए छोड़ दिया पुलिस ने लोगो को यातायात नियमो का पालन करने की भी हिदायत दी ताकि हादसो में कमी आ सके |