
खेलजगत | भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा वन-डे पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। पहला मैच गुयाना में बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैदान पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 साल से नहीं हारी। उसे पिछली बार 28 मई 2006 को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां 5 मुकाबले खेले गए। इनमें 4 भारत जीता। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों टीमें 2017 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर अब तक 67 वनडे हुए। इनमें 29 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। रन चेज करने वाली टीम 33 बार सफल रही। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 128 मैच खेले गए। इनमें वेस्टइंडीज 62 और भारत 60 में जीत दर्ज कर सका। 2 मैच टाई रहे। 4 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला।