Tuesday, October 21

कांग्रेस आज चुन सकती हैं अपना नया अध्यक्ष

नईदिल्ली| लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अध्यक्ष पद से स्तीफा दे चुके हैं उनके उनके अध्यक्ष पद से स्तीफा देने के बाद से ही अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ हैं. लेकिन अब ऐसा लगता आज कांग्रेस पार्टी को अपना नया अध्यक्ष मिल जायेगा | आज होने वाली बैठक में कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष चुन लेगी या फिर राहुल गांधी के उत्तराधिकारी की तलाश अभी और लंबी होगी यह तस्वीर साफ हो जाएगी। माना जा रहा है कि पिछले ढाई महीने से नए नेतृत्व का चेहरा तय करने की जारी सियासी चुनौती से निपटने की पहली कोशिश में संभवतः अपना अंतरिम अध्यक्ष तो चुन ही लेगी।

हालांकि, वरिष्ठ नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के नाम भी संभावितों में हैं। ये सभी नेता अनुसूचित जाति से हैं।युवा दावेदारों की बात करें तो इनमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम है वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 पर पार्टी लाइन की मुखालफत कर खुद को दौड़ से बाहर कर लिया है।