नईदिल्ली| गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में धारा 370 हटाने का संकल्प पेश कर दिया हैं, राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जामुकश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिन जायेगा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की जम्मूकश्मीर और लदाख को अलग कर दो नए केंद्र शासित प्रदेश बनाये जायेंगे। अमित शाह के बयान के राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया हैं इससे पहले इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही हिंसा को रोकने के लिए पुलिस से मॉक ड्रिल चलाने का निर्देश भी जारी किया गया है. अमित शाह करीब 12 बजे लोकसभा में कश्मीर मुद्दे पर बयान देंगे।
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि हम जो चारों संकल्प और बिल लेकर आए हैं, वह कश्मीर मुद्दे पर ही हैं। संकल्प प्रस्तुत करता हूं। अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंड राष्ट्रपति के अनुमोदन के अलावा खत्म होंगे। शाह ने कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। आज सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके थे। इसके पहले उन्होंने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की थी। पीएम आवास पर एनएसए अजीत डोवाल भी मौजूद थे। इस बारे में मीडिया में कोई जानकारी नहीं दी गई है।