Thursday, October 23

गांजे की खेती कर आहे साधु को पुलिस ने पकड़ा

विदिशा| करारिया चौराह स्थित मंदिर के पास गांजे की खेती कर रहे एक साधु को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा हैं. टीम ने उसके यहाँ से गांजे के 130 पौधों को जब्त किया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार करारिया थाना अंतर्गत ग्राम ग्रट में एक साधु का बेष बना कर गांजे की खेती कर रहा हैं सुचना मिलने पर एक टीम गठित की गयी और और छापा मारकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने सारे पौधों को नष्ट जप्त कर लिया हैं आरोपी पर नरकोएक्ट के तहत करवाई की गयी हैं|