Tuesday, October 21

आज होगी ट्रिपल तलाक पर चर्चा

नईदिल्ली| संसद में इन दिनों कईं महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा के बाद लोकसभा में उन्हें पास किया गया है। इसी कड़ी में आज सदन में तत्काल तीन तलाक विधेयक पर चर्चा के बाद उसे पारित किए जाने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा को देखते हुए भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। कई विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन सरकार का यह कहना है कि यह विधेयक लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में एक कदम है। विपक्ष ने तत्काल तीन तलाक समेत सात विधेयकों पर सरकार को रोकने की रणनीति बनाई है। विधेयक में तत्काल तीन तलाक को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है।