Saturday, October 25

बच्चा चोर समझकर पीटा युवक को

गंजबासौदा| नगर के बतौली फाटक के पास कल शाम कुछ लोगो ने एक युवक की बच्चा चोर समझ कर पिटाई कर दी| घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और उसे थाने लेकर आये. जानकारी के अनुसार बतौली फाटक के पास एक युवक एक बच्ची को बुला रहा था. जिसे बच्ची के पिता ने देख लिए जिसके बाद युवक नाले में उतर गया. इस पर नाबालिग बच्ची के पिता ने लोगों को बुलाया और युवक को पीटने लगा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं इसी प्रकार का एक मामला देर शाम को भी सिरोंज रोड पर प्रकाश में आया है। इस संबंध में कोतवाली टीआई प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त है, कुछ बता नहीं पा रहा है। आम जनता ने इसे शक के आधार पर पीट दिया है। अभी वह थाने में है और पुलिस पूछकर कर जांच करेगी।

बता दे की इन दिनो नगर एबं इसके आसपास के इलाको में सोशल मिडिया के माध्यम से एक अफवाह फैलाई जा रही हैं की बच्चा चोर गिरोह नगर में घूम रहा हैं जो बच्चो का अपहरण कर रहा हैं. पुलिस प्रशासन ने सोशल मिडिया पर बायरल हो रहे इस मैसेज को महज एक अफवाह बताया हैं लोगो के मन से दाल भागने के उद्देश्य से कल पुलिस ने नगर के मुख्या मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च भी निकला|