अमेरिका| हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादी मसूद अजहर को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं. जिसे पूरी दुनिया एक चाल बता रही हैं, वही पाकिस्तान इससे अपनी छवि सुधरने की कोशिश में लगा हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार को पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर शक है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी हाफिज सईद की पाकिस्तान में गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इससे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी गतिविधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा था।
अमेरिकी अधिकारियो का कहना है कि हमने पूर्व में भी ऐसा सब होते हुए देखा है। इसलिए अब हम गंभीरता से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। 2008 में मुंबई हमलों के बाद पाक ने हाफिज को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दबावों की वजह से उसे अब तक करीब सात बार गिरफ्तार किया जा चुका है।