Wednesday, October 22

आईसीजे ने लगाई कुलभूषण की फांसी पर रोक

नईदिल्ली| पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतराष्ट्रीय कोर्ट ने रोक लगा दी हैं, तो वही इस मामले में भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर दोनों सभाओ में अपनी बात रख सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने इस फैसले को भारत के लिए उल्लेखनीय कानूनी जीत और जाधव के लिए न्याय की दिशा में अहम कदम करार दिया। कोहली ने कहा, ‘यह फैसला देश और देश के लोगों के हितों के संरक्षण में मोदी सरकार के राजनयिक, रणनीतिक और कानूनी प्रयासों की कुशलता को प्रमाणित करता है।’

बता दे कि देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस अंतरराष्ट्रीय अदालत में लड़ने के लिए बतौर फीस महज एक रुपया लिया. वहीं, पाकिस्तान ने जाधव को जासूस साबित करने के लिए अपने वकील पर 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए. तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 15 मई 2017 को एक ट्वीट में यह जानकारी दी थी कि हरीश साल्वे ने जाधव का केस लड़ने के लिए एक रुपये लिया है.