मंदसौर| मंदसौर जिला अंतर्गत भानपुरा तहसील के ग्राम खजूरना में एक महिला अपने चार बच्चो समेत कुए में कुंद गयी| जिससे चारो बच्चो और महिला की मौत हो गयी हैं. घटना की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी हैं. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने अभी तक दो बच्चे एवं महिला के शव को निकाला लिया है। वही दो बच्चो के शवों को निकला जाना अभी बाकि हैं, बताया जा रहा हैं की मृतक महिला का पति की काम से तमिलनाडु गया हैं, पुलिस द्वारा महिला के पति को सुचना दे दी गयी हैं|