
नईदिल्ली| टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले मैच में टीम इंडिया ऑरेंज जर्सी पहन कर मैदान में उतरी थी| मैच तो इंग्लैंड की जमीन पर चल रहा था. लेकिन टीम इंडिया की जर्सी को लेकर भारत में राजनीति चल रही थी। इसी विवाद पर एक बार फिर से कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान आया है। थरूर ने अपने बयान में भगवा रंग को गौरव करने वाला रंग करार दिया है।
थरूर ने लेक्चर के दौरान कहा कि आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर दो टीमों की जर्सी एक ही रंग की है तो घरेलु टीम को अपनी जर्सी का रंग नहीं बदलना पड़ता वरन मेहमान टीम अपनी जर्सी का रंग बदलती है। इसलिए भारतीय टीम ने केसरिया और नीले रंग की जर्सी को चुना।आगे कहा कि आखिर क्यों केसरिया रंग को किसी राजनीतिक विचारधारा के सामने समर्पित क्यों करूं? भगवा बेहद ही गर्व करने वाला भारतीय रंग है और यह हमारे तिरंगे में से भी एक रंग है। इसलिए इसे पहनने में मुझे खुशी होती है।