खेलजगत| लन्दन में चल आईसीसी वर्ल्ड कप में अभी तक भारतीय टीम का प्रर्दर्शन बहुत ही शानदार रहा हैं, भारतीय टीम ने इस सीरीज में अभी तक आठ मैच खेले हैं और उनमे से छह मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि एक मैच में हारी हैं तो वही एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. टीम इंडिया के इतने शानदार प्रर्दर्शन के बाद खबरे आरही हैं की भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास ले रहे हैं. हलाकि इस बात की अभी ताकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी हैं धोनी के संन्यास के अटकलों के बीच पहली वार महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं
महेंद्र सिंह धोनी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा की मैं नहीं जानता मैं क्रिकेट से कब संन्यास लूंगा। कुछ लोग तो चाहते हैं कि मैं श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संन्यास ले लूं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था – ‘ धोनी इस वर्ल्ड कप के बाद विदाई ले सकते हैं। यदि भारत ने 14 जुलाई को विश्व कप जीता तो यह धोनी के लिए आदर्श विदाई होगी।’ वैसे इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं दे रहा है।