मुंबई| पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित तौर पर आरएसएस-भाजपा की विचारधारा से जोड़ना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को भारी पड़ गया था. राहुल गाँधी द्वारा आरएसएस पर लगाए गए आरोपों के चलते आरएसएस ने राहुल गाँधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसकी सुनवाई आज मुंबई के कोर्ट में हुयी | कोर्ट ने इस मामले में राहुल गाँधी राहत देते हुए15,000 मुचलके पर रिहा कर दिया है।
कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए राहुल गांधी ने खुद को निर्दोष करार देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को कथित तौर पर आरएसएस-भाजपा की विचारधारा से जोड़ा था। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ समन जारी किया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ को दोषी ठहराने के आरोप में राहुल गांधी पर पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी में एक और मानहानि का मुकदमा चल रहा है।