विदिशा| विदिशा के अरिहंत बिहार कालोनी में एक चार साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गयी हैं.बताया जा रहा हैं की बच्चा घर के आँगन में खेल रहा था तभी तब घर के आँगन में बानी टंकी में गिर गया इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया| जब बहुत देर तक बच्चा नहीं मिला तो बच्चे के परिजनों ने आसपास पूछताछ की तब भी कोई जानकारी नहीं मिली तब बच्चे की पिता ने घर के आँगन में वनी पानी की टंकी का ढक्कन खोल कर देखा दो. उनके होश उड़ गए उन्होंने देखा के उनका बच्चा अचेत अवस्था में पानी में पड़ा हुआ हैं| बच्चे के परिजनो बच्चे को पानी की टंकी में से निकला और उसे तुरंत अस्पताल ले गए| जहा से डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करा कर बच्चे के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है|

