जम्मूकश्मीर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मूकश्मीर के दो दिन के दौरे पर हैं, अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह ने शहीद जवान अरशद खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं. अरशद खान 12 जून को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वह अनंतनाग सदर के एसएचओ थे.गौरतलब है कि 12 जून की शाम मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था. हमला अनंतनाग बस स्टैंड के समीप केपी रोड पर हुआ था. हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे.

