बिहार| बिहार के दरभंगा में सरकारी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी हैं. अस्पताल प्रबंधन ने फैजान नाम के एक बच्चे के दाय हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया जबकि उसको बाएं हाथ में फ्रैक्चर था| इस मामले में अभी तक अस्पताल प्रबंधन ने कोई करवाई नहीं की हैं| वही फैजान के परिजनों का कहना हैं की अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में बड़ी गलती है। अस्पताल ने हमें दवाई तक उपलब्ध नहीं कराई। परिजनों ने पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है।

