Tuesday, October 21

बासौदा के फरार आरोपी ने मथुरा में लगाई फांसी

मथुरा/गंजबासौदा| नगर में बीते दिनों बायरल हुए वीडियो में दिखाई देने वाले युवक ने मथुरा के एक लॉज में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली हैं| बता दे की युवक ज्यादती के मामले में फरार चल रहा था| प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन स्थित एकता सदन लाज के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उप्र पुलिस की सूचना के बाद परिजन मौके पर रवाना हो गए हैं।युवक गुरुवार की रात 9: 35 बजे एकता सदन के कमरे में अकेला ही पहुंचा था।