
मुजफ़्फ़रपुर| बिहार में तेजी से फ़ैल रहे चमकी बुखार से अभी तक 145 बच्चो की मौत हो गयी हैं,इसे लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार स्थिति से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है और बच्चों की मौत जारी है. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है.
वही डॉक्टरों का कहना है कि चमकी बुखार से मौतें रोकी जा सकती हैं, अगर मुजफ्फरपुर जिले में गरीब परिवारों के पास अच्छा खाना, साफ पानी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. इस बीमारी से बढ़ती मौतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इंसेफेलाइटिस, जिसे दिमागी बुखार भी कहा जाता है, से बिहार के 16 जिलों में 600 बच्चे प्रभावित हैं. अब तक इससे 145 बच्चों की मौत हो चुकी है.