Tuesday, October 21

पानी की कमी दूर करेगा तमिनाडु

तमिलनाडु/कर्नाटका| चेन्नई में चल रही पानी की कमी को दूर करने के लिए अब तमिलनाडु सरकार ने नई योजना बनाई है। पलानीस्वामी ने शुक्रवार को सरकार की बैठक के बाद बताया कि चेन्नई में 52.5 करोड़ लीटर प्रतिदिन पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन जिन 4 जलाशयों से पानी आता है, वे सूख चुके हैं। सरकार ने जोलारपेट्टई से रेलमार्ग द्वारा प्रतिदिन 1 करोड़ लीटर पानी लाने की योजना बनाई है। जोलारपेट्टई चेन्नई से 220 किमी दूर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई में पानी की कमी हो गई है। बारिश कम होने से चेंबराम्बक्कम झील समेत शहर के आसपास स्थित चार झीलें सूख चुकी हैं। भूजल स्तर में भी काफी गिरावट आई है। चेन्नई अथॉरिटी ने पेयजल की आपूर्ति 40% घटाई है। जिससे आईटी सेक्टर कंपनियों, होटलों और बहुमंजिला इमारतों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।