
उत्तराखंड| उत्तरकशी में आज बदल फट गए हैं बदल फटने से 5 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत की खबर हैं|बादल फटने की यह घटना उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में हुई है घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं|बादल फटने के बाद कुछ इलाकों में मलबा फैल गया है। आपको बता दें कि इससे पहले चमोली पिथौरागढ़ जैसे जिलों से भी बादल फटने की खबरें सामने आई हैं।