Wednesday, October 22

कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव-देवगौड़ा

कर्नाटक| कुछ महीने पहले कर्नाटक में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और जनता दल सेकुलर में दरार पड़ती नजर आ रही हैं| देवगौड़ा ने कहा की ‘मैंने नहीं कहा कि यह गठबंधन होना चाहिए. मैं यह आज कह रहा हूं और कल भी कहूंगा. वे (कांग्रेस) हमारे पास आए और कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, चाहे जो हो जाए. तब मैं यह नहीं जानता था कि उनके सभी नेताओं के बीच सहमति थी या नहीं. लोकसभा चुनाव के बाद लगता है कि उन्होंने (कांग्रेस) अपनी ताकत खो दी है”

उन्होंने आगे कहा, ”हमारी तरफ से कोई खतरा नहीं है. मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब तक टिकेगी. यह कुमारस्वामी के नहीं बल्कि कांग्रेस के हाथ में है. हमने कैबिनेट में अपनी एक जगह भी उन्हें दे दी. उन्होंने जो कहा, सब कुछ हमने किया”. पूर्व पीएम ने कहा, ”इसमें कोई शक नहीं कि मध्यावधि चुनाव होंगे. वे कहते हैं कि 5 साल हमें समर्थन देंगे. लेकिन लोग उनके बर्ताव को देख रहे हैं.”