
खेल जगत| भारतीय टीम के बल्लेबाज विजय शंकर को प्रेक्टिस के दौरान चोट लग गयी हैं| बताया जा रहा हैं की प्रेक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदवाजी कर रहे थे| इसी दौरान उनके पैर में गेंद आकर लग गयी, जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर उनके पैर के अंगूठे में लगी। विजय शंकर के चोटिल होने से टीम इंडिया की समस्या बढ़ गई है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अगले दो-तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना है। इस तरह भुवी की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी कमजोर होगी। हैमस्ट्रिंग की चोट गंभीर होती है इसके बावजूद बीसीसीआई भुवी के मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता है। यदि इस वजह से भुवी बाहर हुए तो स्टैंड बाय खलील अहमद को मौका मिलेगा।
वही सूत्रो का कहा कि गेंद विजय शंकर के पैर में लगी थी और उस समय उन्हें तेज दर्द हुआ था. लेकिन बाद में चोट ठीक हो गई. विजय शंकर से पहले भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं| जिससे टीम की ओपनिंग जोड़ी गड़बड़ हो गयी हैं, शिखर की जगह अब टीम में रिषभ पंत को शामिल किया गया है
