Saturday, October 25

नक्सलियों ने घर से सपा नेता को अगवा किया

छत्तीसग़ढ| नक्सलियों ने एक सपा नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क पर फेंक दिया। नक्सलियों ने मंगलवार देर शाम ही सपा नेता का उनके पैतृक घर से अपहरण कर लिया था। हत्या क्यों की गई, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सड़क निर्माण और अन्य कार्यों के चलते सपा नेता लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने की। 

सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर शाम सपा नेता के घर पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर भेजा गया। वहीं उनके परिवार के लोग भी जानकारी मिलने पर रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोधेड़-मारिमल्ला में निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसके चलते और अन्य कारणों से संतोष नक्सलियों के निशाने पर थे। हालांकि, अभी घटना को लेकर बहुत स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।