Sunday, October 19

ममता बनर्जी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

प.बंगाल| प.बंगाल में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा हैं,जिसको लेकर केंद्र सरकार ने प.बंगाल को पूरे मामले की रिपोर्ट सौपने को कहा हैं| इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में अडिश्नल चीफ सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) राजीव सिन्हा भी पहुंचे हैं. राज्य में डॉक्टरों की हड़ताल पर कैसे काबू पाया जाए और मेडिकल सेवाओं को कैसे बहाल किया जाए, इसी को लेकर सीएम ममता बैठक कर रही हैं. बता दे कि सोमवार को पश्चिम बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों के हमले में दो जूनियर डॉक्टर  गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद मंगलवार को राज्य में डॉक्टरों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर ओपीडी और अन्य सुविधाओं को ठप कर दिया है.