
खेल जगत| लन्दन में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने वाला हैं| इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैंऑस्ट्रेलिया ने टीम में एक बदलाव किया। तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की जगह जेसन बेहरेनडॉर्फ को टीम में शामिल किया। वहीं, श्रीलंका ने सुरंगा लकमल की जगह मिलिंदा श्रीवर्धना को शामिल किया। श्रीलंका का इस टूर्नामेंट में पांचवां मुकाबला होगा। उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। वहीं, एक में उसे जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसके लिए जीत जरूरी है। हारने पर श्रीलंकाई टीम को बाकी बचे चारों मैच में जीत हासिल करनी होगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला गंवाया है। उसने अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया हैं ।
दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ।
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), लहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरू उडाना, मिलिंदा श्रीवर्धना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।