
नईदिल्ली| लोकसभा में मिली हार के बाद से अपने स्तीफा देने की जिद पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को कॉग्रेस पार्टी हश्र तरीके से मनाने कोशिश में जुटी हुयी हैं, लेकिन राहुल गाँधी मानने को तैयार नहीं हैं| राहुल गाँधी जिद पर अड़े हैं की गाँधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले| लेकिन अभी तक कांग्रेस को अभी तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला हैं जो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपी जा सके|
बता दे की अपने कार्यकारी अध्यक्षों के फॉर्मूले पर चल रही कांग्रेस को ऐसे नेता नहीं मिल रहे जो उसकी पसंद के हों। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी और पार्टी के नेता वेणुगोपाल शामिल हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने उनकी जगह अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से हाथ खींच लिए हैं। वहीं, महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने का प्रस्ताव विनम्रता से ठुकरा दिया है। अब देखना ये हैं की कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष किसे चुनती हैं |
