अलीगढ़। इस समय पूरे देश में लव जिहाद को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। वहीं एक ऐसा ही मामला अलीगढ़ में सामने आया है। यहां थाना कोतवाली भुजपुरा में गांव के ही एक मुस्लिम युवक पर लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप है। लड़की के पिता इसे लव जिहाद में फंसा कर एक षड्यंत्र बता रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है। लेकिन पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। लड़की के पिता का आरोप है कि घटना से कुछ दिन पहले आरोपी युवक ने उनकी बेटी का रास्ता रोककर छेड़छाड़ की थी। इस पर लड़की ने उसे थप्पड़ मार दिया था। उसके अगले ही दिन यानि 22 अगस्त से लापता है। परिजनों की मानें तो वह हाथरस अड्डा स्थित कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी, फिर नहीं लौटी। बाद में पता चला कि मुहल्ले में रहने वाला रहीश भी तभी से गायब है।
लड़की के पिता का आरोप है कि रहीश ने उसकी बेटी को अगवा किया है। घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस दोनों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इलाके में तनाव के चलते पीएसी तैनात कर दी गई। घटना से कुछ दिन पहले आरोपी ने उनकी बेटी का रास्ता रोक लिया था। इस हरकत पर बेटी ने उसे थप्पड़ मार दिया। यह बात बेटी ने घर आकर भी बताई थी। इसकी कोतवाली में नामजद रिपोर्ट भी दिखाई वही पुलिस ने कोचिंग सेंटर में पढऩे वाले छात्रों के साथ आरोपी के दोस्तों से भी पूछताछ की। तीन युवक हिरासत में हैं, लेकिन अभी तक रहीश का सुराग नहीं है।