Sunday, October 26

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ था हादसा

विदिशा| मंगलवार की रात को हुए बस हादसे का कारण सामने आ गया हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को रंगाई स्थित गणेश मंदिर में पूजा के बाद सबने भोजन किया और चित्रकूट के अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए। बस की स्पीड लगभग 70 की थी। करीब आधा घण्टे की यात्रा पूरी हुई होगी कि हाइवे पर धतुरिया के पास अचानक बस का स्टेयरिंग जाम हो गया। चालक ने बस किनारे लगाने की कोशिश की। बस लहराने लगी थी। कुछ सेकंड में ही बस लहराते हुए पलट गई और यात्री एक के ऊपर गिरते चले गए।