Sunday, October 26

जबलपुर हाई कोर्ट में लगी आग

जबलपुर| शहर में मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट के विशाल भवन में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी स्‍पष्‍ट पता नहीं चला है।आग लगने से हाईकोर्ट परिसर और इलाके में अफरातफरी का वातावरण निर्मित हो गया। आग साउथ ब्‍लॉक की फर्स्ट फ्लोर में लगी थी, लेकिन फर्नीचर में लगने के कारण ये फैल गई और ग्राउंड फ्लोर तक पहुंच गई। आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।

हालांकि आग लगने के कुछ ही मिनट बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया था लेकिन इस बीच आग ने भीषण रुप ले लिया। कुछ लोगों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।बताया जाता कि आग की चपेट में कानून की किताबें भी आ गई हैं। एक अन्‍य जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट में एसी ब्लास्ट होने से आग भड़की ।हाई कोर्ट की पहली मंजिल पर काम कर रहे कारपेंटर ने प्रशासनिक अधिकारियों को एसी से आग लगने की जानकारी दी।