
भोपाल| कल भोपाल के मंडवा बस्ती के पास एक 9 बर्षीय बच्ची की हत्याकर उसके शव को नाले में फैकने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं| आरोपी खंडवा का रहने वाला हैंपुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग गया था। पुलिस आरोपी को भोपाल लेकर आ रही है। आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसे ढूंढने के लिए पुलिस की 20 टीमें बनाई गई थीं।

बता दे की परसो रात मंडवा बस्ती के पास रहने वाली एक 9 वर्षीय बच्ची का अज्ञात लोगो ने अपहरण कर लिया था| अपहरण करने के बाद आरोपी ने नावालिग की हत्या कर उसके शव को नाले में फेक दिया था| जहा से उसका शव बह कर बाहर आ गया| शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी| इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी थी| अगर पुलिस सही समय पर करवाई करती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था|