Tuesday, October 21

कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ

भोपाल| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधायक पद की शपथ ले ली हैं|उन्हे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एनपी प्रजापति ने शपथ दिलाई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा विधानसा क्षेत्र 126 से उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं। 17 दिसम्बर 2018 को कमलनाथ ने मुखमंत्री पद की शपथ ली थी।  उस वक्त कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा में विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए थे, जिसमें कमलनाथ ने जीत हासिल की थी। नियमों के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीनों के अंदर मध्य प्रदेश विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था।