भोपाल। बाल श्रम विभाग और बागसेवनिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गुरूवार दोपरह कटारा हिल्स स्थित एक मकान पर दबिश देकर 13 साल की बच्ची को मुक्त कराया है। कोलकाता निवासी यह लड़की पिछले चार साल से यहां रह रही थी और बंधक बनाकर उससे घरेलू काम करा रहे थे। पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराकर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। एक सितंबर को बच्ची के परिजन उसे लेने भोपाल आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चाइल्ड लाइन की सूचना पर बागसेवनियां पुलिस ने श्रम विभाग के साथ मिलकर कटारा हिल्स ग्लोबल पार्क निवासी माजिद सिद्दीकी के घर पर दबिश दी। माजिद मंडीदीप स्थित आयशर कंपनी में मैनेजर हैं। पुलिस ने वहां से नजमा नामक बच्ची को मुक्त कराया। बच्ची कोलकाता के पास आमतोला गांव की रहने वाली है। चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098 नंबर पर शिकायत मिली थी कि बच्ची को बंधक बनाकर घरेलू काम कराए जा रहे हैं। दूसरी ओर माजिद सिद्दीकि का कहना है कि उक्त बच्ची उनकी पत्नी की भाभी के गांव की रहन वाली है। पढ़ाई कराने के इरादे से वह उसे अपने साथ लाए थे। कटारा हिल्स स्थित एक सरकारी स्कूल में वह कक्षा तीसरी की छात्र है।