Tuesday, September 23

सच होगा गरीबों का सपना विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

JanDhan Yojnaभोपाल। प्रदेश में गुरूवार को एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी जन-धन योजना का शुभारंभ किया गया। राजधानी में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। सरकार ने मंत्रियों और भाजपा संगठन ने सांसदों को याजना के शुभारंभ के लिए जिले बांट दिए थे। मंत्रियों के साथ सांसदों और विधायकों ने इस योजना का विभिन्न जिलों में शुभारंभ किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती स्वराज ने इस योजना के बारे में कहा कि यह योजना गरीबों के सपने को साकार करेगी। उन्होंने कहा कि इसके जरिए जनता को बचत के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और धन की सुरक्षा भी रहेगी। श्रीमती स्वराज ने कहा कि सरकार ने गरीबों का सपना पूरा करने के लिए यह अनूठी योजना शुरू की है। इसका नारा ही है मेरा खाता मेरा भाग्यविधाता। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन माह के कार्यकाल का यह पहला बड़ा जनहितकारी कदम है। हमारा लक्ष्य गरीबों का समग्र विकास करना है। सरकार वही है जो गरीबों के कल्याण की योजना शुरू करे। मुख्यमंत्री ने इस योजना को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि सबकी भलाई के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसमें हर आदमी का, हर परिवार का एक बैंक खाता होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीबों की जिंदगी में भी अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। बचत की राशि विपरीत स्थितियों में हमेशा काम आती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए राज्य में चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख भी किया। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अनुसार 62 लाख गरीबों के बैंकों में खाते खोलने का अभियान चलाया जाएगा। देश में कुल एक करोड़ 50 हजार बीपीएल परिवार हैं जिनमें से 62 लाख के पास बैंक खाते नहीं हैं। इनमें 50 लाख ग्रामीण और 12 लाख शहरी परिवार शामिल हैं। गरीबों के खाते में पैसा न होने के बावजूद वे जरूरत पडऩे पर 5 हजार रूपए तक का ओवर ड्राफ्ट भी कर सकेंगे।