Wednesday, October 22

कपडा गोदाम में लगी आग महिला समेत दो बच्चो की मौत

फरीदाबाद| शहर के डबुआ कालोनी में एक कपडा गोदाम में आज अचानक से आग लग गयी| आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं| बताया जा रहा हैं की जिस गोदाम में आग लगी हैं | उसकी ऊपरी मंजिल पर स्कूल संचालित होता था|स्कूल के संचालक का परिवार उसी में रहता था। जिस वक्त कपड़ा गोदाम में आग लगी, स्कूल संचालक ने दुकान का ताला खोलकर नीचे खड़ी अपनी कार बाहर निकाली। इसके बाद उसने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ गई और धुआं दूसरी मंजिल तक जा पहुंचा।

स्कूल संचालक की पत्नी नीता और उसके दो बच्चे यशिका और लक्की थे। धुआं बढ़ने की वजह से वह नीचे नहीं उतर सके। न ही स्कूल संचालक नीचे से उन्हें बचाने ऊपर जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर उन लोगो को बाहर निकला जा सका| लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी | अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया