Sunday, October 26

दो दिन में दो देशो के दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नईदिल्ली |दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी कल रात कोच्चि पहुंच गए हैं । मोदी का यह दौरा सरकार की नेबर्स फर्स्ट नीति का संदेश देने वाला होगा। इस दौरान मोदी मालदीव्स में कईं सौगातें दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री शनिवार को पहले मालदीव और उसके बाद रविवार को श्रीलंका जाएंगे। माना जा रहा है कि मालदीव उन्हें अपने प्रतिष्ठित सम्मान “ऑर्डर ऑफ निशानिज्जुद्दीन” से सम्मानित करेगा। राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल में मालदीव-भारत रिश्तों में खटास आ गई थी, लेकिन इब्राहिम सोलिह के राष्ट्रपति बनने के बाद रिश्तों में फिर सुधार हुआ है। मोदी मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति सोलिह के साथ दो रक्षा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

विदेश सचिव विजय गोखले का प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बारे में कहना हैं की प्रधानमंत्री मालदीव्स में अब्रहिम सोलिह के अलावा वहां के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मोदी और सोलिह मिलकर कोस्टल सर्विलांस राडार का शुभारंभ कर सकते हैं।