
विदिशा | शहर में चोरो के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं की अब चोर सुने मकानों को छोड़ कर ऐसे घरो में डाका डाले रहे हैं जहा पर लोग हो ऐसा ही कुछ हुआ हैं विदिशा के उदयनगर कॉॅलोनी में यहाँ चोरो ने एक साथ चार मकानों पर डाका डाला पहले चोरो ने तीन घरों में सोते हुए परिवारों की मौजूदगी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके बाद कमरों में सो रहे लोगों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिया सबसे मजेदार बात यह हैं की चोरो ने एक घर में चोरी करने के बाद आराम से फ्रिज से पानी निकालकर पिया और जूस भी पिया चोरो ने इन घरो से लघभग तीन लाख रूपए से अधिक की चोरी की हैं चोरी हुए घरो में से दो घर तो नगर सैनिको के बताये जा रहे हैं अब सोचने वाली बात यह हैं की जब आम नागरिको की रक्षा करने वालो के ही घर सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिको की क्या हालत होगी |
