
नईदिल्ली | भारतीय वायुसेना के विमान एएन-32 को लापता हुए लगभग दो दिन पूरे होने वाले है लेकिन अभी तक लापता विमान का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा हैं एएन-32 विमान 8 क्रू मेंबर्स और 5 लोगों को लेकर असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए निकला था. सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है बता दे की लापता विमान की खोजबीन के लिए भारतीय वायु सेना के सी-130, एएन-32 विमान, भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 और भारतीय सेना के एएलएच हेलीकॉप्टरों को लगाया गया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भी उपग्रहों की मदद से बचावकर्ताओं को सहयोग कर रहा है. अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री बमांग फेलिक्स ने कहा कि हमने पांच जिलों के नागरिक और पुलिस प्रशासन को इस सर्च ऑपरेशन में लगाया है. साथ ही हमने स्थानीय लोगों से भी अभियान में प्रशासन से जुड़ने की अपील की है. जिस क्षेत्र में विमान के लापता होने की आशंका है, वह घने जंगलों और दुर्गम है. मौसम भी खराब है, लेकिन हमें कुछ खबरें मिलने की उम्मीद है.