Sunday, October 19

पंजाब पुलिस को मिले हैंडग्रेनेड पाकिस्तान से भेजे गए थे हाई अलर्ट पर पुलिसकर्मी

अमृतसर/पंजाब | रविवार को चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अज्ञात ब्यक्तियो से मिले बैग में पंजाब पुलिस ने दो हैंडग्रेनेड बरामद किये हैं जिसके तार पाकिस्तान से जुड़ते हुए नजर आरहे हैं इस मामले में अमृतसर के एसएसपी बिक्रम सिंह दुग्गल का कहना हैं की  पाकिस्तान में रह रहे खालिस्‍तानी आतंकी हैप्पी पीएचडी के इशारे पर अमृतसर में हैंड ग्रेनेड पहुंचाए गए. बॉर्डर पर बैठे तस्कर और खालिस्तान समर्थक मिलकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं. ग्रेनेड के साथ मिले मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाली जा रही है.बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार की बरसी पर राज्य में अलर्ट जारी किया है. जिस पर पुलिस ने रविवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे राजासांसी के हर्षा छीना बस अड्डे के पास नाके पर दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. बाइक सवार दो युवक इन हैंड ग्रेनेड को फेंककर भाग निकले थे. बैग के साथ पुलिस को बेग में एक मोबाइल फ़ोन भी मिला था पुलिस मोबाइल फ़ोन की डिटेल खंगालने में लगी हुयी हैं बरामद हुए बमो पर बी/03 जेड और दूसरे पर 02/01,2001 जेड लिखा था.