
नईदिल्ली | कल असम के एयरबेस से उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के विमान एन32 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं एन 32 विमान में 13 लोग सवार थे. जिनमें 8 क्रू मेंबर और 5 और लोग शामिल हैं इस विमान ने कल असम के एयरबेस से उड़ान भरी थी जिसके बाद दोपहर 1 बजे इस विमान से सम्पर्क टूट गया, भारतीय वायु सेना के कई हवाई जहाज इस विमान की तलाश में जुट गए हैं इस विमान की तलाश में वायुसेना ने सी-130जे, सी 130 हरक्यूलिस, सुखोई सू-30 फाइटर जेट को तलाशा में लगाया हैं |