
जम्मूकश्मीर | आज भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सियाचिन के दौरे पर हैं सियाचिन के दौरे के बाद राजनाथ सिंह श्रीनगर भी जाएंगे. रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी हैं. बतौर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ये पहला सियाचिन दौरा है. राजनाथ सिंह यहाँ मौजूद फील्ड कमांडरों और जवानों के साथ मुलाकात करेंगे .बता दे की भारत और पाकिस्तान ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस ग्लेशियर पर 1984 में सैनिकों की तैनाती शुरू की थी।सेना की 14वीं कोर चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) तथा पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा करती है। जबकि श्रीनगर स्थित 15वीं कोर मुख्यतः कश्मीर घाटी में आतंक विरोधी अभियान चलाती है।