
दमोह | तेजगढ़ से तेंदूखेड़ा की तरफ जा रही यात्री बस का पिछला पहिया निकल गया जिससे बस में सवार सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गयी गनीमत रही की बस की रफ़्तार अधिक तेज नहीं थी नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता, बस का पहिया निकलने से बस में सवार कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं बस में सवार यात्रियों ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क की हालत काफी खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जो इस तरह के हादसों की वजह बन रहे हैं।