Wednesday, October 22

वाहन आपस में भिड़े 2 लोग घायल

सेंधवा| मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम जामनिया के पास एक कंटेनर और आयशर की भिड़ंत हो गयी हादसे में 2 लोग घायल हो गए  हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं टक्कर होने से पूरे सड़क पर जाम लग गया था घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम क्लियर करवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार इदौर की ओर से आ रहे आयशर को पीछे चल रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर जामनिया में एबी रोड पर बने स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी स्लो होने से हुआ। टक्कर लगने से वाहन सवार दो लोग घायल हो गए।