Tuesday, October 21

अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करा सकेंगे मरीज अपना इलाज

भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार के स्वस्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने सरकारी अस्पतालों के ओपीडी के समय को परिवर्तन करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों का सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इलाज किया जायेगा अभी अस्पताल का समय सुबह 8 से 1 व शाम 5 से 6 बजे तक है। दूर से आने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी हो जाती है। उनके अस्पताल पहुंचने तक ओपीडी बंद होने लगती है। दूसरी बात यह कि पैथोलॉजिकल जांचें सुबह 11 बजे तक ही होती हैं। ऐसे में मरीजों को अगले दिन आना पड़ता है। अब ओपीडी का समय बढ़ने के साथ ही जांच का समय भी बढ़ जाएगा। तो वही दूसरी और प्रदेश सरकार डाक्टरों के खाली पड़े पदों की भर्ती भी जल्द करने वाली हैं इससे प्रदेश के अस्पतालाें में स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स की कमी पूरी हाेगी। गाैरतलब है स्वास्थ्य विभाग में अभी डाॅक्टर्स की भर्ती मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन, पीजीएमओ) पद से हाेती है। सरकार पीजीएमओ काे प्रमाेशन देकर विशेषज्ञ डाॅक्टर के पद पर पदस्थ करती है। इस नियम के कारण सरकारी अस्पतालाें में विशेषज्ञ डाॅक्टर, बताैर पीजीएमओ ज्वाॅइन नहीं करते। इस कारण सरकारी अस्पतालाें में विशेषज्ञ डाॅक्टर्स के 1 हजार से ज्यादा पद लंबे समय से खाली हैं।