Sunday, October 19

आई टी द्वारा मारे गए छपे में जिनके नाम सामने आये उन्हें में जानता तक नहीं – कमलनाथ

भोपाल | हाल ही के दिनों में भोपाल के कुछ इलाको में इनकम टेक्स डिपार्टमेंट द्वारा मारे गए छपे पर आज मुख्यमंत्री कमलनाथ खुल कर बोले आज किसानों के साथ हुई बैठक के बाद जब उनसे इस मसले से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि,” प्रदेश सरकार जल्द ही कई बड़े घोटालों के खुलासे करने जा रही है। ऐसे में इससे ध्यान भटकाने के लिए आयकर छापे की कार्रवाई की जानकारी को सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने कहा कि छापे में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उन्हें मैं नहीं जानता। इससे जुड़े दस्तावेज कैसे सार्वजनिक हुए, इसकी भी जांच होनी चाहिए। तो वही दूसरी और प्रदेश के मुखिया ने भाजपा द्वारा लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग किये जाने के मामले मे भी कहा की हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं हैं हमारे पास पूरे विधायकों का समर्थन हैं पिछले रविवार को ही भोपाल में विधायक दल की बैठक हुई थी। जिसमें 120 विधायकों ने लिखित में सरकार को समर्थन देने की बात कही थी। ऐसे में अगर विपक्ष चाहता है तो वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।