Thursday, October 23

राहुल गाँधी के इस्तीफे को सीडब्लूसी ने किया ख़ारिज

नईदिल्ली | लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सीडब्लूसी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश की जिसे सीडब्लूसी के सदस्यों ने ठुकरा दिया हैंकांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी प्रियंका गांधी के अलावा गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खजड़गे, समेत अन्य नेता भी शामिल हुए थे राहुल गांधी के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी . यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर जैसे नेताओं ने अचानक सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में मिली बड़ी हार की बात को स्वीकारते हुए खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताया.बब्बर ने ट्वीट किया, ‘जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई. यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं. अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं. नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा.’