Friday, October 24

सूरत – बिल्डिंग में लगी भीषण आग 20 बच्चो की मौत, कोचिंग संचालक गिरफ्तार

सूरत | सूरत के एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तक्षशिला में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी आग लगने से बिल्डिंग की सबसे ऊपरी माले में संचालित होती थी बिल्डिंग को गैरकानूनी तरीके से बनाया गया था. इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था. फाइबर में लगी आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई. इस मामले में सरथाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. आईपीसी की धारा 304-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच सूरत क्राइम ब्रांच के एसीपी को सौंपी गई है. आग लगने से 20 की मौत हो गई। मरने वालों में 15 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं। सभी की उम्र 15 से 22 साल के बीच थी। घटना के समय आर्ट्स कोचिंग में 60 बच्चे थे। 13 बच्चों ने दूसरी और तीसरी मंजिल से छलांग लगाई। इनमें से तीन की कूदने से मौत हुई। कोचिंग के संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया है रहा हैं की जब तक फायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग बिकराल रूप धारण कर चुकी थी तो वही दूसरी और उनके पास जरूरी उपकरण नहीं थे, जिनके जरिए आग में फंसे बच्चों को बाहर निकाला जा सके।  घटना की जानकारी लगने पर देर शाम सीएम रुपाणी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा, सीढ़ियों के पास लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गए. सीएम ने मरने वालों के परिवारवालों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. तो दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना और दुःख जताया और कहा की सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं
सूरत पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक 20 लोगों की मौत हुई है वहीं 20 अन्य घायल हैं। मामले में कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं शहर में हर तरह की कोचिंग क्लासेस के संचालन पर फिलहाल रोक लगी दी गई है। क्लासेस अब तभी शुरू होंगी जब उनमें फायर सेफ्टी की व्यवस्था होगी।